वजीरगंज। पंचायतों के समग्र विकास और प्रदर्शन मूल्यांकन को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने की। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायत विकास योजनाओं की प्रभावी तैयारी और पोर्टल पर अपलोडिंग की प्रक्रिया को लेकर जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जागरूक और प्रशिक्षित करना था।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को पंचायत विकास सूचकांक (Panchayat Development Index – PAI) की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि यह सूचकांक एक बहु-डोमेन और बहु-क्षेत्रीय उपकरण है, जो पंचायतों की समग्र प्रगति और प्रदर्शन का आंकलन करता है। पीएआई को स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (Local SDGs) से जोड़ा गया है, जिसके अंतर्गत नौ प्रमुख विषयवस्तुओं को शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य विकास में कमी की पहचान करना और संसाधनों के प्रभावी आवंटन में मदद करना है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विकास योजनाओं की वैज्ञानिक और समावेशी रूप से तैयारी, प्राथमिकताओं का निर्धारण, तथा ऑनलाइन पोर्टल पर योजनाओं की अपलोडिंग की तकनीकी प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। यह जानकारी पंचायतों को स्थानीय स्तर पर सशक्त निर्णय लेने और बेहतर विकासात्मक रणनीति तैयार करने में सहयोगी सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कुमार गौरव सहित प्रखंड एवं पंचायत स्तर के अधिकारी, कर्मी तथा निर्वाचित जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।