क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

बेलागंज के कोटेश्वर नाथ धाम में श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ, मंत्री नीरज बबलू ने की पूजा-अर्चना

Join Our WhatsApp Group

Join Now

बेलागंज प्रखंड के मेन गांव स्थित ऐतिहासिक कोटेश्वर नाथ धाम परिसर में सोमवार को श्रावणी मेले का शुभारंभ राज्य के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) मंत्री नीरज कुमार बबलू, पूर्व लोकायुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्यामकिशोर शर्मा, पूर्व न्यायाधीश संजय प्रिया और विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक मनोरमा देवी, जिला परिषद सदस्य करिश्मा कुमारी, मंदिर समिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उद्घाटन के उपरांत मंत्री नीरज बबलू ने मंदिर में स्थापित सहस्रलिंग स्वरूप बाबा कोटेश्वर नाथ का जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर स्थित अलौकिक पीपल वृक्ष का भी दर्शन किया। मंत्री ने कहा, “बाबा कोटेश्वर नाथ धाम की ख्याति पूरे बिहार में है। आज मुझे यहां आकर बाबा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो मेरे लिए अत्यंत गौरव की बात है।”

इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण व पूर्व लोकायुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्यामकिशोर शर्मा ने मंत्री से धाम के समग्र विकास को लेकर कुछ प्रमुख मांगें रखीं, जिस पर मंत्री बबलू ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए मुख्यमंत्री से अनुशंसा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति शर्मा के प्रयासों से सरकार ने पहले भी यहां कई विकास कार्य कराए हैं और जो कार्य शेष हैं, वे भी पूरे किए जाएंगे।

कार्यक्रम को पूर्व न्यायमूर्ति संजय प्रिया, विधायक मनोरमा देवी, एमएलसी अनिल शर्मा और जिला परिषद सदस्य करिश्मा कुमारी ने भी संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने धाम की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता पर प्रकाश डाला तथा इसके संरक्षण और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष झलकदेव शर्मा ने की, जबकि संचालन भाजपा नेता अशोक शर्मा द्वारा किया गया।

उपस्थित गणमान्य और प्रशासनिक अधिकारी: मौके पर बेलागंज के बीडीओ डॉ. राघवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ गजानन मेहता, मेन थानाध्यक्ष, मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष किशोरी मोहन शर्मा, सचिव योगेंद्र शर्मा, भाजपा नेता दीपक कुमार, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह परमार, युवा सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर कुमार सहित PHED विभाग के गया एवं जहानाबाद जिला कार्यालयों से बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: पुलिस गाड़ी में आगजनी और मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 12 नामजद और 20 अज्ञात पर केस | गया: भूमाफिया से साठगांठ के आरोप में गुरारू थानाध्यक्ष निलंबित, सीआरपीएफ जवान की शिकायत बनी आधार | गया के वजीरगंज में करंट लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत, ससुराल आया था छुट्टी पर | प्रधानमंत्री 18 जुलाई को देंगे दो नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, गया व डीडीयू समेत कई स्टेशनों पर होगा ठहराव | श्रावणी मेला 2025: रेलवे ने दी बड़ी सौगात, गया-पटना-रांची सहित कई शहरों से बाबा धाम के लिए चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग | पटना हाईकोर्ट वकील हत्याकांड: बेटी के प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश, 1.5 लाख में दी सुपारी | बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा – लापरवाही पर उठे सवाल | बेलागंज के कोटेश्वर नाथ धाम में श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ, मंत्री नीरज बबलू ने की पूजा-अर्चना | साथ पढ़े, साथ बढ़े… अब साथ छूटी सांसें: बाबाधाम से लौटते वक्त हादसे में चार दोस्तों की मौत | गया में कुछ दिन पहले गला रेतकर हुई युवक की हत्या मामले में FIR दर्ज, नौकरी और शादी का झांसा देकर ठगी और हत्या का आरोप|जानिए पूरा मामला |