गया। चाकंद थाना क्षेत्र के बारा गांव में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर दुकान में अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर लगभग दस लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली। घटना बुधवार की रात की है। चोरी गई सामग्री में फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन, इन्वर्टर, बिजली की तारें तथा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी शामिल है।
दुकान के मालिक अनवर शाद्दाब ने बताया कि वह वर्षों से बारा गांव में इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर की दुकान चला रहे हैं। उन्होंने कहा, “पिछले आठ महीनों से चोरों की नजर मेरी दुकान पर है। इससे पहले जनवरी माह में भी इसी दुकान से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी हो चुकी है।”

अनवर शाद्दाब के अनुसार, उन्होंने जनवरी में हुई चोरी की घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी थी और इस बार की घटना की भी लिखित शिकायत दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
इस संबंध में जब चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि पीड़ित द्वारा अभी तक इस घटना को लेकर कोई लिखित शिकायत थाना में नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी, आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों में पुलिस गश्ती को लेकर भी नाराजगी देखी जा रही है। लगातार चोरी की घटनाओं ने व्यवसायियों और आम लोगों में भय का माहौल बना दिया है।