
गया, संवाददाता। गया जिले में गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और धूलभरी तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश और गरज सुनाई दी। इस आंधी-पानी के कारण शहरी और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है । तेज हवाओं से कई स्थानों पर विशालकाय पेड़ धराशायी हो गए, जिससे सड़कों पर आवाजाही बाधित हुई और बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।

शहर के दंडीबाग, खटकाचक, पुलिस लाइन, गोलपत्थर, पंचायती अखाड़ा, एयरपोर्ट, पीओटीए और गांधी मैदान समेत कई इलाकों में पेड़ सड़क और बिजली के तारों पर गिर गए। कुछ स्थानों पर पेड़ ट्रांसफार्मरों पर भी गिर पड़े, जिससे सप्लाई सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया। कई फीडरों से बिजली आपूर्ति दो घंटे बाद बहाल की गई, हालांकि गांधी मैदान और पंचायती अखाड़ा पीएसएस की सप्लाई देर शाम तक ठप रही।
ग्रामीण इलाकों में भी आंधी का असर दिखा। डोभी में तेज हवाओं से पेड़ के साथ-साथ घरों के करकट उड़ गए, वहीं बांकेबाजार में कई झोपड़ियां उजड़ गईं। इमामगंज में बारिश के कारण सब्जी की फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार बैरियो ने बताया कि आंधी के चलते पेड़ों के गिरने से कई स्थानों पर बिजली तार और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे विभाग को लगभग 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
वहीं कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने जानकारी दी कि मरम्मत कार्य के बाद शाम छह बजे तक अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, हालांकि गांधी मैदान और पंचायती अखाड़ा पीएसएस समेत मानपुर क्षेत्र में अब भी बिजली सप्लाई बंद है। मानपुर को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।