क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

बेलागंज में गरजे लालू: ‘इस बार भाजपा को मूली की तरह उखाड़ फेंकना है’

Join Our WhatsApp Group

Join Now

बेलागंज की रैली में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने पुराने तेवर और अंदाज में भाजपा पर तीखा हमला बोला। लंबे समय बाद मंच से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “इस बार भाजपा को मूली की तरह उखाड़ कर फेंकना है।” लालू ने अपने चिर-परिचित अंदाज में एक लोकगीत की पंक्ति गाकर कहा, “लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता घुमा द,” और भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया। उनका संदेश था कि भाजपा को अब बिहार की धरती से उखाड़ कर बाहर कर देना है।

20241111 1819552818829483892735293 बेलागंज में गरजे लालू: 'इस बार भाजपा को मूली की तरह उखाड़ फेंकना है'

लालू के इस जोशीले अंदाज ने समर्थकों में नया जोश भर दिया। उनके भाषण के दौरान रैली में ठहाके और तालियों की गूंज सुनाई दी। हालांकि, बीच में उन्हें खांसी भी आई, पर उन्होंने अपनी बात रोकने की बजाय और जोश से जनता को राजद प्रत्याशी को जिताने की अपील जारी रखी। लालू ने अपने स्वास्थ्य का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह सक्रिय थे, तब भाजपा को बिहार में टिकने नहीं दिया। उन्होंने जनता को भी यही संकल्प लेने को कहा।

लालू का यह भाषण उनके समर्थकों के लिए एक प्रेरणास्रोत था। उनके अंदाज में वही पुराना जोश और लोक-गीतों की ताजगी थी, जिसने समर्थकों में ऊर्जा का संचार किया। लालू ने इस बार फिर से अपने चिर-परिचित अंदाज में यह जता दिया कि बिहार की राजनीति में उनका अब भी वही पुराना प्रभाव कायम है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |