कुशवाहा का दावा बेलागंज व इमामगंज से एनडीए की भारी जीत तय

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा – जिले की दो प्रमुख सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए का परचम लहराने वाला है। कुशवाहा ने कहा, “इस बार जीत में कोई किंतु-परंतु नहीं! बेलागंज और इमामगंज की जनता ने मन बना लिया है, एनडीए की प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेंगी।”

शुक्रवार को बेलागंज का दौरा करने के बाद शनिवार को गया पहुंचे कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने एक दर्जन से अधिक गांवों में जनता से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “लोग अब विकास की राजनीति चाहते हैं। काम करने वाली सरकार के प्रति जनता का भरोसा बढ़ गया है।” यही हाल इमामगंज का भी है, जहां कुशवाहा ने जनता के समर्थन का दावा किया।

प्रेस वार्ता के दौरान कुशवाहा ने प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की, और आयुष्मान योजना का बखान करते हुए इसे ‘देश के हर बुजुर्ग के लिए संजीवनी’ बताया। उन्होंने कहा कि 70 साल से अधिक उम्र वालों के लिए इस योजना का लाभ मिलना किसी वरदान से कम नहीं है।

जब उनसे पूछा गया कि बेलागंज में पिछले 35 साल से राजद का दबदबा रहा है, तो उन्होंने कहा, “अब जनता एमवाई समीकरण से आगे बढ़ चुकी है। काम करने वाली सरकार को ही जनता का समर्थन मिल रहा है। यही बदलाव इस बार की जीत का कारण बनेगा।” इस मौके पर जदयू नेता राजू बरनवाल सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment