क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया में नये जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने संभाला कार्यभार, बोले – गयाजी की सेवा करना गौरव की बात

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Gaya: गया जिले में मंगलवार को नये जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त और अपर समाहर्ता ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। समाहरणालय में आयोजित इस समारोह में जिला प्रशासन के सभी विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

श्री शुभंकर ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान और मोक्ष की पवित्र भूमि गया में जिलाधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर मिलना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने जिले में विधि-व्यवस्था और शांति व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ विकास कार्यों को गति देने का संकल्प जताया।

fb img 17489390527546032054433431830209 गया में नये जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने संभाला कार्यभार, बोले – गयाजी की सेवा करना गौरव की बात
शशांक शुभंकर , जिलाधिकारी गया

नये डीएम ने कहा, मैं पदाधिकारियों और कर्मचारियों की पूरी टीम के साथ मिलकर गया के विकास के लिए दिन-रात काम करूंगा। हमारा लक्ष्य सरकार की कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं को जिले के अंतिम पायदान तक के लोगों तक पहुंचाना है, ताकि हर व्यक्ति इसका लाभ उठा सके।

उन्होंने जिले के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया और विभिन्न संगठनों से सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की अपील की। पदभार ग्रहण समारोह में गया जिले के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद थे। पूरे आयोजन में एक सकारात्मक ऊर्जा और उम्मीद की झलक देखने को मिली।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |