Gaya में युवक की गोली मारकर हत्या, गमछे से घोंटा गला; टोला सेवक बहाली विवाद और नक्सली एंगल की हो रही चर्चा

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Gaya (बिहार): बिहार के गया जिले में बुधवार को एक सनसनीखेज हत्या की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनार मुख्य सड़क पर अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सतेंद्र सिंह भोक्ता के रूप में हुई है, जो छकरबंधा कचनार पंचायत के निवासी थे।

पुलिस के अनुसार, हत्या केवल गोली मारकर ही नहीं की गई, बल्कि अपराधियों ने गमछे से उनका गला भी घोंट दिया, जिससे जीभ बाहर निकल आई। इस निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।

TOLA SEWAK बहाली विवाद बना कारण?

image editor output image632948086 17454882907672045120656378078896 Gaya में युवक की गोली मारकर हत्या, गमछे से घोंटा गला; टोला सेवक बहाली विवाद और नक्सली एंगल की हो रही चर्चा

परिजनों ने हत्या के पीछे पंचायत के एक स्कूल में टोला सेवक की बहाली को लेकर चल रहे पुराने विवाद को जिम्मेदार ठहराया है। बताया गया कि सतेंद्र सिंह को लंबे समय से धमकियां मिल रही थीं। परिजनों का आरोप है कि इस बहाली प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर सतेंद्र ने विरोध किया था, जिससे कुछ लोग रंजिश रखने लगे थे।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, नक्सली एंगल की जांच

वीडियो में देखें क्या बता रहा ग्रामीण

घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज के एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में छकरबंधा थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। वहीं, स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस हत्या में नक्सली एंगल की भी संभावना जताई जा रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment