गया, बिहार। शुक्रवार की दोपहर गया जिले के पाईबिगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरौधा गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ीनुमा घर में भीषण आग लग गई। इस घटना में घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर सैकड़ों मुर्गे, घर में रखा अनाज, कपड़े और करीब डेढ़ लाख रुपये नगद भी जलकर नष्ट हो गए।
व्यवसाय के लिए पाले गए मुर्गे भी जले, गृहस्वामी का भारी नुकसान
पीड़ित गृहस्वामी शिव कुमार चौधरी ने बताया कि वह शुक्रवार को अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठा था। उसी दौरान बिजली के तार में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा व्यवसायिक उद्देश्य से पाले गए करीब 100 से अधिक मुर्गे, जिनकी कीमत लगभग ₹50,000 थी, जलकर मर गए। इसके अलावा घर में रखे ₹1.5 लाख रुपये नकद, कई क्विंटल अनाज, और कपड़े भी पूरी तरह जलकर राख हो गए।
ग्रामीणों ने की आग बुझाने की कोशिश, लेकिन नहीं बच सका कुछ

आग लगने की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने पूरे घर को भस्म कर दिया। अग्निशमन विभाग के वाहन के मौके पर न पहुंच पाने के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका।
पुलिस ने कहा – अब तक नहीं मिला आवेदन, बयान संदिग्ध लग रहा
घटना को लेकर पाईबिगहा थानाध्यक्ष बलिस्टर राम ने बताया कि अब तक पीड़ित द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस को गृहस्वामी का बयान संदेहास्पद लग रहा है। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।