औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक अंब्रिश राहुल ने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता, और अकर्मण्यता के आरोप में गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष पर आरोप थे कि वे अपने कर्तव्यों में कोताही बरत रहे थे, जिसके चलते आम जनता की शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा था।
बीते कुछ दिनों से शिकायतें मिलने पर एसपी ने दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज की अगुवाई में एक टीम बनाई, जिसने मामले की जांच की। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया। अब उनके स्थान पर सुधीश कुमार को थानाध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है।
गोह थाना में दो वर्षों से कार्यरत थे कमलेश पासवान
करीब दो साल से गोह थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थानाध्यक्ष कमलेश पासवान पर आरोप था कि वे जनता की समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय विशेष लोगों से मेल-मिलाप में अधिक रुचि रखते थे। हाल ही में 16 अक्टूबर को शेखपुरा गांव के युवक सुदर्शन पासवान उर्फ भोला पासवान की पुलिस वर्दी में एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें थानाध्यक्ष के संरक्षण में युवक द्वारा अवैध वसूली के आरोप लगे थे।
पुरानी तैनाती पर भी लगे थे गंभीर आरोप
इससे पहले भी कमलेश पासवान पर कुटुंबा और सलैया थानों में सेवा के दौरान कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता के आरोप लग चुके हैं। फिर भी लगातार उन्हें थानेदारी सौंपी गई, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या इसमें उच्चाधिकारियों की कोई भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कड़े निर्देश दिए
औरंगाबाद एसपी अंब्रिश राहुल ने साफ कहा है कि अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही बरतने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसा आचरण पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।