क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गयाजी के बैरागी मोड़ पर चली गोली, युवक गंभीर रूप से घायल, हमलावरों की तलाश जारी

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गयाजी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के पास सोमवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान दीपक उर्फ काला पत्थर, निवासी बमबाबा बागेश्वरी, के रूप में हुई है। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए जेपीएन अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एएनएमएमसीएच रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को फिलहाल स्थिर बताया है। गोली उसके हाथ में लगी है और वह होश में है।

मौके से फरार हुए हमलावर, पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थानाध्यक्ष धनंजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया। इसके बाद उन्होंने वरीय अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर डीएसपी-01 के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

पुलिस टीम ने घटना स्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस को ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। फिलहाल, संपर्क मार्गों और मुख्य सड़क से सटे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है।

एफएसएल और तकनीकी टीम कर रही साक्ष्य एकत्रित

मौके पर फोरेंसिक टीम (एफएसएल) और तकनीकी शाखा की टीम को भी भेजा गया है, जो घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने का काम कर रही है। कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि तकनीकी सर्विलांस और खुफिया इनपुट के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

पीड़ित ने की हमलावर की पहचान, पुलिस जुटा रही साक्ष्य

पीड़ित दीपक ने पुलिस को दिए बयान में हमलावर की पहचान करने का दावा किया है। हालांकि, अभी तक कोतवाली थाने में इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस पीड़ित के बयान और अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

इधर, सूत्रों का कहना है कि दीपक और उसके साथियों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था। उसी दौरान दीपक को उसके एक साथी ने ही गोली मार दी। बताया जा रहा है कि गोली दीपक के हाथ को छूते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों का यह भी कहना है कि गोलीबारी में शामिल युवक की छवि पहले से ही संदिग्ध रही है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड जांच का विषय बन सकता है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |