क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया पुलिस की बड़ी सफलता: अंतरजिला चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया: गया पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए छह सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर इन अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, ऑटो, दो लैपटॉप, टैब, टीवी, फ्रिज, मोबाइल फोन और अन्य चोरी का सामान बरामद किया गया है।

पुलिस को 14 अप्रैल को सूचना मिली थी कि एक संगठित गिरोह जिले में चोरी और गृहभेदन की वारदातों को अंजाम दे रहा है। इसके आधार पर एसएसपी के आदेशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न थानों के पुलिसकर्मी और तकनीकी शाखा के विशेषज्ञ शामिल थे। इस दल ने पांच छापामार टीमों का गठन कर सुनियोजित तरीके से अभियान चलाया।

  • टीम-A ने महकार थाना क्षेत्र से अशोक पासवान को तीन जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।
  • टीम-B ने बेलागंज से परिक्षण पासवान को एक देशी कट्टे के साथ धर दबोचा।
  • टीम-C ने खिजरसराय में छापेमारी कर अजीत कुमार को दो लैपटॉप, एक टैब और दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।
  • टीम-D ने टिकारी से पंकज कुमार और विजय पासवान को चोरी के सामान के साथ पकड़ा।
  • टीम-E ने चाकंद थाना क्षेत्र से सुरज कुमार को एक टोटो और दो लोहे की सावल के साथ गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने टिकारी, बेलागंज, खिजरसराय, पंचानपुर, बोधगया, चंदौती, रामपुर, पाईबिगहा, मगध मेडिकल और जहानाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की कई वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। विशेष रूप से 16 फरवरी को बोधगया के कार शोरूम में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना में भी इनके शामिल होने के सबूत मिले हैं। पुलिस ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |