क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया के टेउसी गांव में गैस डिलीवरी मैन से मारपीट और लूट, प्राथमिकी दर्ज

Join Our WhatsApp Group

Join Now

अतरी। बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र स्थित टेउसी गांव में गैस डिलीवरी करने पहुंचे अरविंद भारत गैस एजेंसी के कर्मी के साथ मारपीट और लूट की गंभीर घटना सामने आई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

पीड़ित डिलीवरी मैन बिकु कुमार, जो पिछले कई वर्षों से अरविंद भारत गैस एजेंसी में कार्यरत हैं, ने अतरी थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे मंगलवार को नियमित डिलीवरी के लिए टेउसी गांव पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के निवासी रामबाबू ने कथित रूप से उनके साथ मारपीट की, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित ने यह भी बताया कि मारपीट के दौरान तीन गैस सिलेंडर और ₹10,000 नकद छीन लिए गए। बिकु कुमार ने पूरे मामले को लेकर अतरी थाना में नामजद शिकायत दी, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की तत्परता से जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |