क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

तेज रफ्तार पिकअप ने आइसक्रीम बेचने जा रहे वृद्ध को कुचला, मौके पर ही मौत; सड़क जाम कर परिजनों ने किया हंगामा

Join Our WhatsApp Group

Join Now

औरंगाबाद: जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आइसक्रीम बेचने जा रहे 50 वर्षीय गोविंद पासवान को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया।

रोज़ी-रोटी के लिए निकले थे, मौत बनकर आया पिकअप

मृतक गोविंद पासवान कुटुंबा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी थे और आइसक्रीम बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। जानकारी के अनुसार, वे कुटुंबा के निशुनपुर गांव स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री से आइसक्रीम लेकर अंबा की ओर बिक्री के लिए निकले थे। इसी दौरान अंबा-नबीनगर मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही शादी के सामान से लदी तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा।

इलाज से पहले ही बुझ गई सांसें

घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने घायल गोविंद पासवान को आनन-फानन में कुटुंबा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घर का इकलौता सहारा था गोविंद, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

screenshot 20250508 2201454738878227517355436 तेज रफ्तार पिकअप ने आइसक्रीम बेचने जा रहे वृद्ध को कुचला, मौके पर ही मौत; सड़क जाम कर परिजनों ने किया हंगामा
रोते बिलखते परिजन

मृतक गोविंद पासवान अत्यंत गरीब परिवार से थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें एक बेटे और एक बेटी की शादी हो चुकी है जबकि दो अभी अविवाहित हैं। पिता की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था।

एक घंटे तक सड़क जाम, मुआवजे की मांग पर शांत हुए परिजन

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह और अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया।

झपकी बना हादसे का कारण, चालक फरार

दुर्घटनाग्रस्त पिकअप झारखंड के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोलडीह गांव निवासी श्यामलाल की बताई जा रही है। बताया गया कि बीते रात उनके बेटे की शादी थी और गाड़ी में पलंग, गोदरेज, सोफा जैसे उपहार लदे हुए थे। चश्मदीदों के मुताबिक, पिकअप चालक को झपकी आ गई थी, जिससे हादसा हुआ। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

प्रशासन से मुआवजे और कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और फरार चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस वाहन को जब्त कर मामले की जांच में जुटी है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |