क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

चुनावी शंखनाद से पहले गुरुआ में भाजपा की शक्ति प्रदर्शन, 19 जून को सम्राट चौधरी करेंगे जनसभा को संबोधित

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गुरुआ (गया)। आगामी 19 जून को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गुरुआ प्रखंड के गांधी मैदान में एक वृहद जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा बहुजन नेता जगदेव प्रसाद बाबू की जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रही है। सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा पश्चिमी क्षेत्र के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा की अध्यक्षता में गया जिला अतिथि गृह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और विभिन्न कार्यों के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

जिलाध्यक्ष चिंटू शर्मा ने जानकारी दी कि इस विशाल जनसभा में 25 हजार से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है। उन्होंने बताया कि “यह सिर्फ एक सभा नहीं, बल्कि पश्चिमी गया के जनमानस की एकजुटता और भाजपा के प्रति आस्था का प्रतीक बनेगा। दांगी समाज में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि चूंकि यह चुनावी वर्ष है और राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आ चुकी है, ऐसे में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का गुरुआ आगमन राजनीतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह कार्यक्रम आगामी चुनावों की दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है। सभा में बिहार सरकार के मंत्री सुनील सिंहा, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ प्रेम कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित दांगी, संजू साव समेत अन्य कद्दावर नेता मंच साझा करेंगे।

जब जिलाध्यक्ष चिंटू शर्मा से पूछा गया कि पश्चिमी क्षेत्र के जिलाध्यक्ष बनने के बाद उन्हें पहली बार इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है, तो उन्होंने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया – यह वास्तव में बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन यह भी सच है कि जब गया जिला में सिर्फ एक जिलाध्यक्ष हुआ करते थे, तब भी मैंने इससे बड़ी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाया है। हम नहीं, हमारे पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनता ही किसी कार्यक्रम को सफल बनाते हैं।

सभा की सफलता को लेकर भाजपा के सभी मंडल, मोर्चा और प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सभी कार्यकर्ता मौके पर तैयारी में जुट गए हैं और क्षेत्र में जनसंपर्क व प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |