अग्रवाल उच्चतर विद्यालय, बेलागंज में शैक्षणिक अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्ववर्ती छात्र संघ की शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने संज्ञान लिया है। डीईओ के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) शैयद तारिक ने शुक्रवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जांच की।
निरीक्षण के दौरान डीपीओ ने विद्यालय के प्राचार्य इरफ़ान रियासत से पूछताछ की। जब विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की बैठक से संबंधित रजिस्टर की मांग की गई, तो प्राचार्य ने चौंकाने वाला जवाब देते हुए बताया कि रजिस्टर गोदरेज में बंद है और उसकी चाबी उनके घर पर है। उन्होंने इसे बाद में दिखाने की बात कही।
निरीक्षण के क्रम में डीपीओ ने विद्यालय के प्लस टू भवन, स्मार्ट क्लास, पुराने भवन, खेल मैदान और चारदीवारी का भी जायजा लिया। उन्होंने पूर्ववर्ती छात्र संघ के सदस्यों से शैक्षणिक माहौल की जानकारी प्राप्त की और छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।

डीपीओ शैयद तारिक ने बताया कि उन्होंने सभी बिंदुओं पर जांच की है और इसकी रिपोर्ट शीघ्र ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंप दी जाएगी।
पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष ई. रविन्द्र कुमार ने कहा कि विद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अनियमितताओं की पूरी जानकारी डीपीओ को दी गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा व्यवस्था में शीघ्र ही सकारात्मक बदलाव लाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विद्यालय की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
निरीक्षण के दौरान छात्र संघ कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, अनिल माथुरी, पंकज वैस्यकियार, रविशंकर कुमार, मनोज अग्रवाल, टोनी गुप्ता, कुनाल शर्मा, अरविंद अग्रवाल एवं ज्योतिष कुमार सुमन उपस्थित थे।