
समस्तीपुर संवाददाता: बिहार के समस्तीपुर जिले में शनिवार को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर इलाके में पानी की टंकी के पास हुई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मुखिया मनोरंजन गिरी बाइक से सातनपुर चौक से करिहारा की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान पानी की टंकी के पास घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली सीने में लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और देखा कि सड़क किनारे मुखिया का शव पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही उजियारपुर थाने की पुलिस टीम और दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मारे गए मुखिया मनोरंजन गिरी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह हाल ही में करिहारा पंचायत के ही माधोडीह गांव के विक्रम गिरी की 21 अगस्त को हुई हत्या के मामले में नामजद आरोपी थे। इसी दौरान उन पर आज घात लगाकर हमला कर दिया गया। पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है।
डीएसपी ने बताया, “मृतक की छवि भी आपराधिक रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है।”
अचानक हुई इस हत्या से गांव और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।









