वजीरगंज (गया):
थाना क्षेत्र के सकरदास नवादा गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में सीआरपीएफ के 37 वर्षीय जवान की जान चली गई। मृतक की पहचान प्रभाकर कुमार शुक्ल के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गया जिले में सीआरपीएफ की एक बटालियन में तैनात थे। वे इन दिनों अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण छुट्टी पर ससुराल आए हुए थे।
परिजनों के अनुसार, प्रभाकर सुबह घर के पास टोका (बिजली कनेक्शन) से संबंधित काम कर रहे थे, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए। आनन-फानन में उन्हें वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि बुधवार को ही उनकी छुट्टी खत्म होने के बाद उन्हें ड्यूटी पर वापस लौटना था। लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना घट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही गया स्थित सीआरपीएफ बटालियन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव—बाढ़ थाना क्षेत्र के रईश गांव—ले जाया गया।
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, जवान की पत्नी डॉली कुमारी हाल ही में हार्ट सर्जरी से गुज़री हैं और अभी पूरी तरह स्वस्थ भी नहीं हुई हैं। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम बताई गई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों सहित गांववाले गहरे सदमे में हैं और चारों ओर मातमी सन्नाटा पसरा है।