50 हजार के इनामी अपराधी राजा कुरैशी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। जिला पुलिस ने शेरघाटी और बॉकेबाजार थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी राजा कुरैशी को गिरफ्तार किया है। राजा कुरैशी पर कई गंभीर अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस बात की जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीती 6 सितंबर को शेरघाटी थाने को सूचना मिली थी कि रमना रोड स्थित एक दुकान में कुछ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर इस कांड की तहकीकात शुरू की। इस संबंध में शेरघाटी थाना कांड संख्या 452/24 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें शेरघाटी थाने के कई अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे। इस टीम ने राजा कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने शेरघाटी बाजार में छापेमारी कर उसे दबोच लिया। तलाशी में राजा कुरैशी के पास से एक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए।

अपराधी का इतिहास

राजा कुरैशी का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उस पर बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, और गोकशी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। अब तक की पड़ताल में उसके खिलाफ 10 केस दर्ज की जानकारी मिली है। पुलिस पकड़े गए अपराधी के बाबत अन्य जानकारी जुटा रही है। पकड़ा गया अपराधी हंटरगंज का रहने वाला है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment