बेलागंज: भाकपा माले की ‘बदलो सरकार, बदलो बिहार’ यात्रा शनिवार देर शाम बेलागंज पहुंची, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसका भव्य स्वागत किया। रात्रि विश्राम के बाद रविवार को यात्रा के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता मुद्रिका राम ने और संचालन युवा नेता व राज्य कमिटी सदस्य तारिक अनवर ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार अब मानसिक और शारीरिक रूप से थके-हारे दिखते हैं। भाजपा पर्दे के पीछे से शासन चला रही है और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में ‘बुलडोजर राज’ लाने का सपना देख रही है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके लगातार बिहार दौरे के बावजूद गरीबी, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय जैसे बुनियादी मुद्दों पर उनकी चुप्पी निराशाजनक है। सिंह ने जोर देकर कहा कि बिहार अब बदलाव के मुहाने पर खड़ा है और भाजपा-जदयू के 20 वर्षों के शासन ने जनता की उम्मीदों को हताशा में बदल दिया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी बात रखी और कहा कि अमेरिका-इजरायल द्वारा ईरान पर हमले की कोशिशें अन्यायपूर्ण हैं। भारत को इस साम्राज्यवादी अतिक्रमण का समर्थन नहीं करना चाहिए।
आइसा के छात्र नेता मो. शेरजहां ने बिहार की बदहाल स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा, जिससे वे पलायन को मजबूर हैं। स्कूल, कॉलेज और अस्पताल जर्जर हैं। मानव विकास सूचकांक में बिहार देश के सबसे निचले पायदान पर है, लेकिन सरकार को न चिंता है, न कोई समाधान।”
राज्य कमिटी सदस्य रीता वर्णवाल ने कहा, “विकास के नाम पर विनाश और सुशासन के नाम पर अपराध, लूट और अराजकता का बोलबाला है। छोटी बच्चियों पर अत्याचार, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर हिंसा, बेरोजगारी, महंगाई और बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य आज के बिहार की हकीकत है।”
युवा नेता तारिक अनवर ने बताया कि 18 जून को रोहतास से शुरू हुई मगध जोन की यह यात्रा औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल होते हुए 26 जून को पटना पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा। यात्रा में जहानाबाद के घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, औरंगाबाद पार्टी सचिव मुनारिक राम, फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास, माधुरी गुप्ता सहित कई नेता शामिल थे।
नुक्कड़ सभा में जिला सचिव निरंजन कुमार, बेलागंज सचिव सूर्यविलास पासवान, वरिष्ठ नेता मुद्रिका राम, आनंदी मांझी, मो. शाकिब, नूर शेख, नाजिश अनवर, अर्जुन पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह सभा बिहार में बदलाव की मांग को और मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित हुई।