क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

एनएच-22 पर मदरसा नाजिम से लूट, हथियार के बल पर नकदी और दस्तावेज छीने

Join Our WhatsApp Group

Join Now

बेलागंज (First Voice प्रतिनिधि)। बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-22 पर शनिवार देर रात एक गंभीर आपराधिक वारदात सामने आई है। चाकंद मदरसा के नाजिम मोहम्मद अकबर और उनके सहयोगी मोहम्मद मुजीब के साथ फतेहपुर और रिसौद गांव के बीच हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की।

पीड़ित मोहम्मद अकबर ने बताया कि वे अपने गांव उज्जै से सहयोगी मुजीब के साथ चाकंद स्थित मदरसा लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच बदमाशों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोका। बदमाशों के पास हथियार थे और उन्होंने डराकर दोनों को लूट लिया।

मोहम्मद अकबर से छह हजार रुपये नकद और एक ओप्पो मोबाइल, जबकि मुजीब से पांच हजार रुपये, एक रेडमी मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एटीएम और अन्य दस्तावेज छीन लिए गए। घटना के बाद बदमाश चाकंद की ओर फरार हो गए।

पीड़ितों ने तुरंत बेलागंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। एनएच-22 जैसे व्यस्त मार्ग पर अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |