डोभी | बुधवार सुबह डोभी थाना क्षेत्र के कुशा बीजा पंचायत अंतर्गत कुशा गांव के पास नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के युवा समाजसेवी संतोष लाल यादव मौके पर पहुंचे और डोभी थाना को सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
खबरें लगातार अपडेट की जा रही है…