गया। जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग से पहले चुनावी माहौल के बीच गया-पटना हाईवे पर मंगलवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने दहशत फैला दी। चाकन्द थाना क्षेत्र के बारा पुल के पास बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 2.50 लाख रुपए लूट लिए। घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए चाकंद की ओर फरार हो गए। यह घटना रात साढ़े दस बजे की बताई जा रही है, जब पीड़ित फाइनेंस कर्मी विकास कुमार कैश कलेक्शन के बाद लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि विकास बारा पुल के पास पहुंचा। पहले से घात लगाए 3 बदमाशों ने अचानक उसे घेर लिया और पिस्टल के दम पर उनसे 2.50 लाख रुपए लूट लिए। लूट के बाद अपराधी फायरिंग की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। पीड़ित ने चाकंद थाना में घटना की तत्काल सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जांच के अहम पहलू
इस लूट के बाद पुलिस ने हाईवे और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और हर संदिग्ध वाहन की तलाशी ली जा रही है। पुलिस अब घटना के सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल में जुटी है, जिसमें अपराधियों के आने जाने के रास्ते और उनके हुलिए पर खास ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या लुटेरों को पीड़ित के रूट की जानकारी पहले से थी, जिससे वे पहले से बारा पुल के पास घात लगाए बैठे थे।
पुलिस ने हाईवे पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने का काम भी शुरू कर दिया है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। चाकंद थाना की एक स्पेशल टीम इस घटना की तह तक जाने के लिए गठित की गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ है, जो हाईवे पर अपराधों को अंजाम देता रहा है।
इसके अलावा घटना स्थल वाले इलाके में रहने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। चुनाव से ठीक पहले हुई इस लूट ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।