ब्रेकिंग: पटना के पत्रकार नगर थाना में लगी आग, 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे; मालखाना और कई दस्तावेज खाक

Join Our WhatsApp Group

Join Now

पटना के पत्रकार नगर थाने में बुधवार सुबह अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। थाने का ग्राउंड फ्लोर जहां थाने का मुख्य कार्यक्षेत्र है, वहीं ऊपरी मंजिल पर पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ रहते हैं। घटना के समय इमारत में 50 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिनमें से पांच पुलिसकर्मी आग की लपटों में फंस गए थे।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और चार पुलिसकर्मियों को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी छत पर फंसा था, जिसे रेस्क्यू टीम की कड़ी मशक्कत के बाद बचाया जा सका। इस हादसे में थाना का मालखाना पूरी तरह जलकर खाक हो गया, और कई अहम दस्तावेज भी नष्ट हो गए हैं।

फायर डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर मनोज नट ने जानकारी दी, “आग पर काबू पा लिया गया है और सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग की तीव्रता बहुत अधिक थी और यदि राहत टीम समय पर नहीं पहुंचती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।”

आग के बीच फंसे पुलिसकर्मी दीपक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। “हम खाना बना रहे थे तभी अचानक आग की लपटें उठने लगीं। उस समय 10 से ज्यादा लोग फंसे हुए थे, जिन्हें बचा लिया गया।” थाने के पास दुकान चलाने वाले मुन्ना ने बताया कि सुबह अचानक थाने से धुआं और लपटें उठती देखी गईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment