गया। जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से शनिवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गोपीमोड़ गांव के पास सड़क किनारे एक अधनंगी महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। महिला के दोनों हाथ पर गहरे कट के निशान हैं, चेहरे को काले रंग के गमछे से ढंका गया था और पैरों पर गहरे जख्मों के निशान मिले हैं। महिला की ठुड्डी के पास भी जख्म है। मृतका की बॉडी देखने से यही प्रतीत हो रहा है कि उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों के रौंगटे खड़े हो गए। मौके पर जुटी भीड़ आपस में यही सवाल कि आखिर इस महिला के साथ क्या हुआ? किसी का कहना है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई और शव को गोपी मोड़ के पास अपराधी फेंक गए। वहीं दूसरी ओर फतेहपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गया स्थित मगध मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है।
महिला शादीशुदा
महिला के हाथों में चूड़ियां और पैरों में पायल थी, जिससे ये तो साफ हो गया कि वो शादीशुदा थी। लेकिन सबसे हैरानी की बात ये रही कि अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की ओर से उसकी शिनाख्त की कोशिश जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते 4-5 दिनों से एक अनजान महिला इसी इलाके में घूमती देखी जा रही थी। वो किसी से कुछ नहीं बोलती थी। जब कोई उससे कुछ पूछता, तो बस चुपचाप आगे बढ़ जाती थी। लेकिन क्या मृतका वही महिला है जो बीते 4 दिनों से देखी जा रही है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
सुबह जब महिला की शव अधनंगे हालत में सड़क किनारे देखी गई तो गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला के शरीर पर कई गहरे घाव हैं और चेहरा गमछे से कसकर बांधा गया था। गमछा हटाने पर चेहरों पर भी कटे हुए निशान मिले।

महिला की मौत का कारण क्या है, क्या उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या किसी ने बेरहमी से उसकी हत्या की है—इन सवालों का जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिलेगा। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
लेकिन बड़ा सवाल यही है—अधनंगी हालत में लाश, हाथ कटे, चेहरा ढका… आखिर कौन थी ये महिला? और किस वहशी ने बेरहमी से उसकी जिंदगी छीन ली।