वजीरगंज (गया)| मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत मंगलवार को वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय परिसर में एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रभाकर सिंह ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नितिन कुमार ने बताया कि एचपीवी एक ऐसा वायरस है जो मुख्य रूप से महिलाओं को प्रभावित करता है और बच्चेदानी के मुंह (सर्वाइकल) के कैंसर का प्रमुख कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि एचपीवी वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है और इससे किशोरियों को इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है।

डॉ. नितिन ने जानकारी दी कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं को यह वैक्सीन निःशुल्क प्रदान की जा रही है। फिलहाल, एक डोज़ ही दी जा रही है। बालिकाओं को टीकाकरण के दिन भोजन करके आना चाहिए और अभिभावकों द्वारा हस्ताक्षरित सहमति पत्र भी साथ लाना अनिवार्य है।
प्रखंड में इस अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। पहले दिन विद्यालय की कुल 115 छात्राओं में से 70 छात्राओं को टीका लगाया गया, जबकि अन्य को चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) रेणु कुमारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शम्भुशरण सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक सैयद नैयर आज़म, चिकित्सक डॉ. अकबर अली, बीसीएम ओमप्रकाश सिंह, बीएमसी गिरजेश सिंह, एएनएम बिलुंग सुचिता, प्रियांशु प्रिया, प्रेमलता कुमारी एवं सोनी कुमारी सहित कई शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।