राजगीर में एशियाई महिला चैंपियनशिप ट्रॉफी का भव्य आगाज, भारतीय टीम ने मलेशिया को 4-0 से हराया

Join Our WhatsApp Group

Join Now

राजगीर: सोमवार को राजगीर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एशियाई महिला चैंपियनशिप ट्रॉफी की शुरुआत भव्य समारोह के साथ हुई। इस आयोजन का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया, जिसमें पहले दिन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। आखिरी मैच में भारतीय टीम ने मलेशिया को 4-0 से हराकर दमदार जीत दर्ज की।

मैच शुरू होने से पहले जमकर आतिशबाजी की गई, और दोनों देशों के राष्ट्रीय गान गाए गए। कार्यक्रम में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और खेल परिसर के निदेशक रवीन्द्रन शंकरन भी मौजूद रहे और खिलाड़ियों का स्वागत किया।

पहला मुकाबला दोपहर 12:15 बजे जापान और साउथ कोरिया के बीच हुआ, जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। साउथ कोरिया की कप्तान चेन ईयूनबी ने राजगीर के शानदार हॉकी मैदान की तारीफ की, हालांकि उन्होंने बोधगया से आने में हुई कठिनाइयों का भी जिक्र किया।

दोपहर 2:30 बजे दूसरे मैच में चीन ने थाईलैंड को 15-0 के बड़े अंतर से हराकर प्रतियोगिता की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। चीन की कप्तान हेन जियाली ने खेल मैदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें मैच के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा।

दर्शकों के लिए विशेष सुविधाएं और आयोजन का अद्वितीय माहौल

राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है, जिसमें दर्शकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। गेट नंबर-3 को खासतौर पर सजाया गया है, और परिसर में 15 फूड स्टॉल पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही, पीएचईडी विभाग द्वारा शौचालय और गंगाजल पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की गई है। मैदान में हॉकी थीम पर आधारित सेल्फी प्रदर्शनी भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शाम होते ही पूरे मैदान में दूधिया रोशनी और रंग-बिरंगी एलईडी लाइट्स की जगमगाहट से माहौल में और भव्यता आ जाती है, जो इस आयोजन को और खास बना देती है।

सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग

स्टेडियम की एक झलक

एशियाई महिला चैंपियनशिप ट्रॉफी का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 चैनल और SonyLiv ऐप पर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, DD स्पोर्ट्स, आईपीरडी के सोशल मीडिया पेज जैसे एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी मैच का लाइव प्रसारण उपलब्ध है, जिससे दर्शक घर बैठे इस आयोजन का आनंद ले सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment