तेजस्वी की अधूरी यात्राओं पर तंज, अशोक चौधरी बोले- इनके मां बाप तो बिजली माफ कर नहीं सके ये क्या करेंगे

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने रविवार को मानपुर के भुसुंडा मैदान में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में नीतीश सरकार की उपलब्धियों की जमकर सराहना की। 2005 के पहले और अब के बिहार की तुलना करते हुए उन्होंने राज्य में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों और विशेष रूप से तेजस्वी यादव पर तीखे हमले किए।

तेजस्वी की अधूरी यात्राओं पर तंज

अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव की यात्राओं को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव की कोई यात्रा कभी पूरी नहीं होती। हर बार वह दो या तीन चरणों में यात्रा पूरी करने की बात कहते हैं। हम महादेव से प्रार्थना करते हैं कि इस बार उनकी यात्रा पूरी हो जाए।”

बिजली और वृद्धा पेंशन के मुद्दे पर निशाना

तेजस्वी यादव द्वारा वृद्धा पेंशन ₹1500 करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा, “तेजस्वी केवल भ्रम फैलाने वाले नेता हैं। इनके माता-पिता जब सत्ता में थे, तब वे बिजली माफ नहीं कर सके। अब ये बिजली माफ करने की बात करते हैं। इनके राज में बिजली के तार पर कपड़े सुखाए जाते थे। अब ये वृद्धा पेंशन और अन्य वादे करके जनता को गुमराह कर रहे हैं।”

नीतीश कुमार को बताया सबसे बड़ा सामाजिक नेता

चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का सबसे बड़ा सामाजिक नेता बताते हुए कहा कि उनके अनुभव और कार्यों की मिसाल नहीं मिलती। “विपक्ष के पास न तो कोई ठोस योजना है और न ही कोई सशक्त नेतृत्व। केवल भ्रम फैलाकर वे राजनीति करना चाहते हैं।”

कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने पर जोर

जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के महत्व पर बात करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य कार्यकर्ताओं में उत्साह बनाए रखना है। “लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के बाद कार्यकर्ताओं की सक्रियता और मनोबल बनाए रखना जरूरी है। इस तरह के सम्मेलन पार्टी की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा हैं।”

बीपीएससी विवाद पर सरकार का पक्ष

बीपीएससी विवाद पर अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार ने छात्रों की मांगों पर कार्रवाई कर दी है। उन्होंने कहा, “खान सर से बातचीत हो चुकी है, लेकिन कुछ लोग छात्रों को भड़काकर माहौल खराब करना चाहते हैं। यह सही नहीं है।”

सत्ता और विपक्ष की जंग

अशोक चौधरी के इन बयानों से स्पष्ट है कि सत्ता और विपक्ष के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। जहां सत्तारूढ़ दल अपनी उपलब्धियां गिनाने में जुटा है, वहीं विपक्ष अपनी जगह बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment