क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा – लापरवाही पर उठे सवाल

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया, बेलागंज।
बेलागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जमकर हंगामा किया और स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए।

मृतका की पहचान वंशीबिगहा गांव निवासी संजू मांझी की पत्नी 28 वर्षीय सोनी देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर सोनी देवी का बंध्याकरण ऑपरेशन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था। ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए तुरंत एएनएमसीएच गया रेफर कर दिया। परिजन मरीज को लेकर गया के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर साथ आईं दो एएनएम शव को छोड़कर वाहन समेत मौके से फरार हो गईं। यह दृश्य देख परिजनों की पीड़ा और आक्रोश और बढ़ गया।

img 20250715 wa00145361148030500354282 बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा – लापरवाही पर उठे सवाल

इसके बाद शव को वापस बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और अस्पताल परिसर में शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ देर तक सड़क मार्ग पर भी अवरोध उत्पन्न हुआ, जिससे यातायात प्रभावित रहा।

मृतका के पति संजू मांझी ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंध्याकरण ऑपरेशन में घोर लापरवाही बरती गई, जिसकी वजह से उनकी पत्नी की जान चली गई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बेलागंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

घटना के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार ने कहा कि महिला की मृत्यु ऑपरेशन के बाद हार्ट अटैक आने के कारण हुई है। वहीं, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि परिजन द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा किए गए ऑपरेशन का मामला सामने आया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। उस समय भी अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे।

स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बेलागंज का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ‘भगवान भरोसे’ चल रहा है। बंध्याकरण जैसे गंभीर ऑपरेशन से पहले महिला की स्वास्थ्य जांच क्यों नहीं की गई, और यदि की गई तो हार्ट अटैक जैसी स्थिति क्यों आई, यह जांच का विषय है।

ग्रामीणों की यह भी मांग है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि ऑपरेशन रोस्टर के अनुसार महिला चिकित्सक ने ही किया था या नहीं।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: पुलिस गाड़ी में आगजनी और मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 12 नामजद और 20 अज्ञात पर केस | गया: भूमाफिया से साठगांठ के आरोप में गुरारू थानाध्यक्ष निलंबित, सीआरपीएफ जवान की शिकायत बनी आधार | गया के वजीरगंज में करंट लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत, ससुराल आया था छुट्टी पर | प्रधानमंत्री 18 जुलाई को देंगे दो नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, गया व डीडीयू समेत कई स्टेशनों पर होगा ठहराव | श्रावणी मेला 2025: रेलवे ने दी बड़ी सौगात, गया-पटना-रांची सहित कई शहरों से बाबा धाम के लिए चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग | पटना हाईकोर्ट वकील हत्याकांड: बेटी के प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश, 1.5 लाख में दी सुपारी | बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा – लापरवाही पर उठे सवाल | बेलागंज के कोटेश्वर नाथ धाम में श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ, मंत्री नीरज बबलू ने की पूजा-अर्चना | साथ पढ़े, साथ बढ़े… अब साथ छूटी सांसें: बाबाधाम से लौटते वक्त हादसे में चार दोस्तों की मौत | गया में कुछ दिन पहले गला रेतकर हुई युवक की हत्या मामले में FIR दर्ज, नौकरी और शादी का झांसा देकर ठगी और हत्या का आरोप|जानिए पूरा मामला |