क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

ड्यूटी पर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठाने से रोका

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़की नीमा गांव निवासी प्रकाश भारती की रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। प्रकाश बाइक से ड्यूटी जा रहे थे, तभी मायापुर के निकट पीछे से आ रही मिट्टी लदी हाइवा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन समेत फरार हो गया।

img 20250504 wa00157384727274787324137 ड्यूटी पर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठाने से रोका
घटनास्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने विरोध जताते हुए शव को उठाने से रोक दिया। परिजनों का कहना है कि प्रशासन पर उन्हें भरोसा नहीं है, क्योंकि पूर्व में भी सड़क हादसे में हुई मौतों के बाद उन्हें मुआवजा नहीं मिल पाया है।

img 20250504 wa00168988517421683946077 ड्यूटी पर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठाने से रोका
रोते बिलखते परिजन

परिजनों ने बताया कि इसी वर्ष फरवरी महीने में प्रकाश की मां और गांव की एक अन्य महिला की खिजरसराय थाना क्षेत्र के कुड़वा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी, लेकिन आज तक सरकार की ओर से मुआवजा नहीं मिल सका है। बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने के बावजूद उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है।

इधर, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित हाइवा को वजीरगंज थाना क्षेत्र के इछुआ गांव के पास से जब्त कर लिया है। सीओ सुबोध कुमार, थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत आर्थिक सहायता दी गई है। साथ ही, उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाएगा।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |