
फतेहपुर थाना क्षेत्र के गया रजौली मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक मकान में संचालित अवैध नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार, सोहजाना गांव निवासी सुमा देवी 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा के बाद उक्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। प्रसव के दौरान दोनों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम के संचालक एवं चिकित्सक के लापरवाही से यह घटना घटी। गंभीर अवस्था मे मरीज को 24 घन्टे नर्सिंग होम में रोककर रखा गया। पटना अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक डा. मुंशी प्रसाद द्वारा किया जा रहा था, जहां बाहर से डा. बुलाकर आपरेशन कराया जाता है। घटना के बाद नर्सिंग होम में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों के स्वजनों के विरोध को देखते हुए संचालक और चिकित्सक मौके से फरार हो गए। बताया गया कि नर्सिंग होम में आधा दर्जन से अधिक सिजेरियन मरीज भर्ती थे।
सूचना पर फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। जेएसआई सोनू कुमार ने मृतका के परिजनों एवं अन्य भर्ती मरीजों से पूछताछ की। पुलिस ने नर्सिंग होम को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि परिजनों से आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम की जांच की मांग की है।










