क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

हंसराज पब्लिक स्कूल विवाद पर बोले डायरेक्टर मनीष रुखियार: किराया देने को तैयार हूं, लेकिन टीडीएस काटकर — गलत आरोपों पर करेंगे मानहानि केस

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गयाजी। शहर के प्रतिष्ठित हंसराज पब्लिक स्कूल से जुड़े विवाद पर डायरेक्टर मनीष रुखियार ने चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत हैं। रुखियार ने बताया कि राकेश कुमार सिंह के हिस्से के मकान में स्कूल की एक ब्रांच संचालित होती है। उस मकान का किराया 1 लाख 20 हजार रुपए तय है। इस वर्ष के मार्च महीने तक किराया बैंक के माध्यम से समय पर दिया गया।

उन्होंने कहा कि चूंकि वे आयकर विभाग में रिटर्न फाइल करते हैं, इसलिए अब किराया टीडीएस काट कर 1 लाख 8 हजार रुपए देना चाहते थे। लेकिन मकान मालिक इस पर राजी नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने लीगल नोटिस भेजा, जिसका जवाब रुखियार ने भेजते हुए कहा कि वे अब भी किराया देने को तैयार हैं, पर टीडीएस काटकर ही देंगे। रुखियार ने यह भी कहा कि संबंधित मकान विवादित है और बिहार सरकार के नाम दर्ज है। इसलिए वे चाहें तो किराया बिहार सरकार के खाते में टीडीएस काटकर जमा कर देंगे।

डायरेक्टर ने आरोप लगाया कि इसके बाद राकेश सिंह ने सोशल मीडिया पर गलत आरोप लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि पिस्टल दिखाकर दबंगई करने व किराया न देने की बातें झूठी हैं। रुखियार ने कहा कि राकेश सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती। वे खुद को बुजुर्ग बताते हैं जबकि उनकी उम्र महज 55 वर्ष है। और बुजुर्ग कह कर हमें ब्लैकमेल करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि राकेश सिंह अब उनकी निजी जिंदगी पर भी बेबुनियाद बातें कर रहे हैं, जिसका उन्हें कोई अधिकार नहीं। रुखियार ने स्पष्ट कहा कि अब मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस करूंगा। जहां तक किराए की बात है, वह कोई मसला ही नहीं। जब चाहें लें, पर टीडीएस काटकर ही दूंगा दुसरी बात यह भी कि वह किराया कैश में चाहते हैं तो यह कभी नहीं हो सकता। मेरे पास ब्लैकमनी नहीं है कि मैं उन्हें कैश दूं।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |