
फतेहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दोनईया गाँव के समीप से झारखंड से तस्करी कर लाए गए देसी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। साथ ही 9 बाइक भी जब्त की है। वहीं मौके से 2 शराब तस्कर को भी गिरफ़्तार किया गया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान गुप्त सूचना के अधार पर थाना क्षेत्र के दोनईया गाँव के समीप से 9 बाइक समेत 1650 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया है । साथ ही साथ मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ़्तार किया गया है। गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इस कानून के तहत शराब की खरीद-बिक्री, भंडारण और सेवन करना दंडनीय अपराध है। ऐसे में फतेहपुर से बरामद यह बड़ी खेप इस बात का संकेत है कि तस्कर अब भी राज्य में शराब खपाने की फिराक में सक्रिय हैं। पुलिस डाल डाल चल रही है तो तस्कर पात पात चल रहे हैं। गिरफ्तार तस्कर की पहचान निक्कू कुमार उम्र 22 वर्ष पिता अनुज सिंह ग्राम रघुनाथपुर थाना फतेहपुर जिला गया एवं रजनीश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता कुंदन सिंह ग्राम मखदुमपुर थाना फतेहपुर जिला गया का निवासी है। थानाध्यक्ष ने बताया शराब बरामदगी मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। इस शराब के धंधे में सलग्न बाकी के शराब तस्करों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।










