क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण

Join Our WhatsApp Group

Join Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने रविवार को दूसरी बार बेलागंज प्रखंड के पाली गांव स्थित संभावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने पाली गांव स्थित कृषि फार्म सहित आसपास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल के आसपास के खेतों को संरक्षित रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

इस मौके पर गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, डीडीसी नवीन कुमार, सिटी एसपी रामानंद कौशल, एएसपी मनोज कुमार सिंह, डीएसपी रवि प्रकाश सिंह, एडीएम परितोष कुमार, सदर एसडीओ क्रिशलय श्रीवास्तव, बीडीओ डॉ. राघवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ गजानन मेहता और बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार समेत स्थानीय प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

अधिकारियों के दो बार स्थल निरीक्षण से क्षेत्र में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। बेलागंजवासियों में इस खबर से खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि यदि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम यहां होता है तो यह बेलागंज के लिए गौरव की बात होगी।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |