औरंगाबाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट तक की मुफ्त बिजली ने राज्य के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इस योजना का लाभ अब दिखना शुरू हो गया है, जिससे कई उपभोक्ताओं को ‘ज़ीरो’ रुपए का बिजली बिल मिल रहा है।
औरंगाबाद जिले में, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले कई गांवों और शहरों में उपभोक्ताओं के घरों में 125 यूनिट तक की बिजली खपत होने पर उन्हें शून्य रुपए का बिल भेजा जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल है और वे सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
विद्युत अधीक्षण अभियंता, अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह मुफ्त दी जा रही है। यह लाभ स्मार्ट मीटर और पोस्टपेड मीटर दोनों तरह के उपभोक्ताओं को समान रूप से मिलेगा। इसके लिए किसी भी उपभोक्ता को कोई आवेदन या पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। इस योजना का लाभ जुलाई महीने की बिजली खपत के आधार पर अगस्त में जारी किए गए बिलों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत

औरंगाबाद के शाहगंज निवासी नेसार अहमद, जिनका पिछला बिल 930 रुपए था, उन्हें इस बार ज़ीरो रुपए का बिल मिला। वहीं, कुरमहा पंचायत के मोहम्मद शफीक का बिल 492 रुपए के बजाय शून्य आया है। उन्होंने इसे आम लोगों के लिए राहत भरा कदम बताया और जनता से बिजली बचाने की अपील की।

भास्कर नगर पुलिस लाइन की अंजू देवी, जिन्हें पहले 828 रुपए का बिल आता था, उन्हें भी इस महीने ज़ीरो रुपए का बिल मिला। अंजू देवी ने कहा, “यह हम मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सरकार का एक वरदान है। इस पैसे का उपयोग हम अपने बच्चों की शिक्षा और घर की अन्य ज़रूरतों को पूरा करने में करेंगे।”

फेसर थाना के रमेश चौधरी की माता जी को भी 232 रुपए के बजाय ज़ीरो रुपए का बिल मिलने पर उन्होंने सरकार का आभार जताया। उन्होंने इसे गरीबों के घर में उजाला लाने वाला उपहार बताया।
इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए, मीटर रीडर और बिजली कर्मचारी बिल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश और 125 यूनिट मुफ्त बिजली से संबंधित हैंडबिल भी वितरित कर रहे हैं।