क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का असर: उपभोक्ताओं को मिला जीरो बिल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जताया आभार

Join Our WhatsApp Group

Join Now

औरंगाबाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट तक की मुफ्त बिजली ने राज्य के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इस योजना का लाभ अब दिखना शुरू हो गया है, जिससे कई उपभोक्ताओं को ‘ज़ीरो’ रुपए का बिजली बिल मिल रहा है।

औरंगाबाद जिले में, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले कई गांवों और शहरों में उपभोक्ताओं के घरों में 125 यूनिट तक की बिजली खपत होने पर उन्हें शून्य रुपए का बिल भेजा जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल है और वे सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

विद्युत अधीक्षण अभियंता, अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह मुफ्त दी जा रही है। यह लाभ स्मार्ट मीटर और पोस्टपेड मीटर दोनों तरह के उपभोक्ताओं को समान रूप से मिलेगा। इसके लिए किसी भी उपभोक्ता को कोई आवेदन या पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। इस योजना का लाभ जुलाई महीने की बिजली खपत के आधार पर अगस्त में जारी किए गए बिलों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत

image editor output image 1079959597 17542433941568213423656096341228 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का असर: उपभोक्ताओं को मिला जीरो बिल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जताया आभार
शाहगंज निवासी नेसार अहमद , बिजली उपभोक्ता

औरंगाबाद के शाहगंज निवासी नेसार अहमद, जिनका पिछला बिल 930 रुपए था, उन्हें इस बार ज़ीरो रुपए का बिल मिला। वहीं, कुरमहा पंचायत के मोहम्मद शफीक का बिल 492 रुपए के बजाय शून्य आया है। उन्होंने इसे आम लोगों के लिए राहत भरा कदम बताया और जनता से बिजली बचाने की अपील की।

image editor output image 1080883118 1754243329525724966865887087423 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का असर: उपभोक्ताओं को मिला जीरो बिल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जताया आभार
अंजू देवी ,बिजली उपभोक्ता

भास्कर नगर पुलिस लाइन की अंजू देवी, जिन्हें पहले 828 रुपए का बिल आता था, उन्हें भी इस महीने ज़ीरो रुपए का बिल मिला। अंजू देवी ने कहा, “यह हम मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सरकार का एक वरदान है। इस पैसे का उपयोग हम अपने बच्चों की शिक्षा और घर की अन्य ज़रूरतों को पूरा करने में करेंगे।”

image editor output image 1081806639 17542434569971373196024076489114 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का असर: उपभोक्ताओं को मिला जीरो बिल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जताया आभार
रमेश चौधरी , बिजली उपभोक्ता

फेसर थाना के रमेश चौधरी की माता जी को भी 232 रुपए के बजाय ज़ीरो रुपए का बिल मिलने पर उन्होंने सरकार का आभार जताया। उन्होंने इसे गरीबों के घर में उजाला लाने वाला उपहार बताया।

इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए, मीटर रीडर और बिजली कर्मचारी बिल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश और 125 यूनिट मुफ्त बिजली से संबंधित हैंडबिल भी वितरित कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |