बेलागंज थाना क्षेत्र के स्टेशन मोड़ के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह टहलने निकले लोगों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल और अचेत अवस्था में पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक लूंगी और शर्ट पहने हुए था तथा उसके पास एक चेकदार गमछा भी मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।