क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

वजीरगंज में एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, बीडीओ ने किया उद्घाटन

Join Our WhatsApp Group

Join Now

वजीरगंज (गया)| मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत मंगलवार को वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय परिसर में एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रभाकर सिंह ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नितिन कुमार ने बताया कि एचपीवी एक ऐसा वायरस है जो मुख्य रूप से महिलाओं को प्रभावित करता है और बच्चेदानी के मुंह (सर्वाइकल) के कैंसर का प्रमुख कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि एचपीवी वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है और इससे किशोरियों को इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है।

img 20250729 wa00271031362023717688888 वजीरगंज में एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, बीडीओ ने किया उद्घाटन

डॉ. नितिन ने जानकारी दी कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं को यह वैक्सीन निःशुल्क प्रदान की जा रही है। फिलहाल, एक डोज़ ही दी जा रही है। बालिकाओं को टीकाकरण के दिन भोजन करके आना चाहिए और अभिभावकों द्वारा हस्ताक्षरित सहमति पत्र भी साथ लाना अनिवार्य है।

प्रखंड में इस अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। पहले दिन विद्यालय की कुल 115 छात्राओं में से 70 छात्राओं को टीका लगाया गया, जबकि अन्य को चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) रेणु कुमारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शम्भुशरण सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक सैयद नैयर आज़म, चिकित्सक डॉ. अकबर अली, बीसीएम ओमप्रकाश सिंह, बीएमसी गिरजेश सिंह, एएनएम बिलुंग सुचिता, प्रियांशु प्रिया, प्रेमलता कुमारी एवं सोनी कुमारी सहित कई शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |