क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

भोला पासवान शास्त्री कॉलेज को स्नातक कला संकाय की मान्यता, क्षेत्र में खुशी की लहर

Join Our WhatsApp Group

Join Now

बिहारीगंज (मधेपुरा)। भोला पासवान शास्त्री महाविद्यालय, बभनगामा को स्नातक कला संकाय की पढ़ाई के लिए बिहार सरकार की ओर से औपचारिक मान्यता मिल गई है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर कॉलेज परिवार, अभिभावकों और क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अतुलेश वर्मा उर्फ बाबुल ने बताया कि बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय को पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है। पत्र में उल्लेख है कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 की धारा 21 (2)(डी) एवं राज्यपाल सचिवालय द्वारा निर्गत परिनियम के आलोक में सरकार ने महाविद्यालय को स्नातक (पास एवं प्रतिष्ठा) स्तर तक अस्थायी संबंधन की सहमति प्रदान की है।

प्राचार्य ने बताया कि यह संबंधन सीबीसीएस (CBCS) प्रणाली के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम हेतु दिया गया है। इसके लिए कॉलेज को आवश्यक आधारभूत संरचना एवं मानव संसाधन में समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सुधार लाना होगा।

कॉलेज को हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू, संस्कृत, इतिहास, प्राचीन इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत, दर्शनशास्त्र और श्रम एवं समाज कल्याण जैसे 17 विषयों में स्नातक स्तर की पढ़ाई की अनुमति मिली है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कॉलेज परिवार की ओर से राज्य सरकार एवं शिक्षा मंत्री को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी गई हैं। पूर्व प्राचार्य प्रो. अखिलेश वर्मा, प्रो. आजात शत्रु शरण, कुमार किशोर कैरव, रामचंद्र सिंह, राजेश कुमार, शंकर कुमार, विभास झा, सतीश कुमार, राघवेंद्र कुमार और सुभाष कुमार वर्मा समेत इलाके के अनेक शिक्षाविदों और नागरिकों ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया में मोरहर नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, गांव में छाया मातम | भोला पासवान शास्त्री कॉलेज को स्नातक कला संकाय की मान्यता, क्षेत्र में खुशी की लहर | जिंदगी से हारे धर्मेंद्र ने मां काली के दरबार में पूरे परिवार संग किया विषपान, आखिरी उम्मीद भी टूट गई थी | चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश का फ्री बिजली मास्टरस्ट्रोक: हर महीने 125 यूनिट मुफ्त, 1.67 करोड़ परिवारों को सीधी राहत | गया: पुलिस गाड़ी में आगजनी और मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 12 नामजद और 20 अज्ञात पर केस | गया: भूमाफिया से साठगांठ के आरोप में गुरारू थानाध्यक्ष निलंबित, सीआरपीएफ जवान की शिकायत बनी आधार | गया के वजीरगंज में करंट लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत, ससुराल आया था छुट्टी पर | प्रधानमंत्री 18 जुलाई को देंगे दो नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, गया व डीडीयू समेत कई स्टेशनों पर होगा ठहराव | श्रावणी मेला 2025: रेलवे ने दी बड़ी सौगात, गया-पटना-रांची सहित कई शहरों से बाबा धाम के लिए चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग | पटना हाईकोर्ट वकील हत्याकांड: बेटी के प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश, 1.5 लाख में दी सुपारी |