क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

श्रावणी मेला 2025: रेलवे ने दी बड़ी सौगात, गया-पटना-रांची सहित कई शहरों से बाबा धाम के लिए चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग

Join Our WhatsApp Group

Join Now

हाजीपुर | न्यूज डेस्क
श्रावणी मेला 2025 में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने विशेष तैयारी की है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 6 जोड़ी नई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है। ये ट्रेनें बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न रूटों से होकर देवघर, मधुपुर, और सुलतानगंज जैसे धार्मिक स्थलों तक पहुंचेंगी।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि ये ट्रेनें 15 जुलाई से लेकर 12 अगस्त 2025 तक विभिन्न तिथियों पर चलेंगी, जो सप्ताहिक, त्रैसाप्ताहिक और दैनिक आधार पर श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करेंगी।


📌 जानिए कौन सी ट्रेन कब और कहां से चलेगी:

1. डीडीयू-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल (03602/03601) – हर रविवार और सोमवार

  • रूट: बक्सर-आरा-पटना-बख्तियारपुर-झाझा-जसीडीह
  • समय: डीडीयू से रविवार को रात 7:30 बजे प्रस्थान, मधुपुर सोमवार दोपहर 1:00 बजे आगमन।
  • वापसी: मधुपुर से सोमवार दोपहर 1:30 बजे, डीडीयू मंगलवार सुबह 6:15 बजे पहुंच।
  • कोच: 7 स्लीपर + 7 जनरल कोच

2. सरायगढ़-देवघर डेली स्पेशल (05517/05518)

  • रूट: सुपौल-सहरसा-मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज-बांका
  • समय: सरायगढ़ से रात 11:30 बजे, देवघर सुबह 9:00 बजे
  • वापसी: देवघर सुबह 9:20 बजे, सरायगढ़ रात 11:00 बजे
  • कोच: 12 मेमू कोच

3. गया-मधुपुर डेली स्पेशल (03654/03653)

  • रूट: नवादा-शेखपुरा-किउल-झाझा-जसीडीह
  • समय: गया से शाम 5:00 बजे, मधुपुर अगले दिन 2:20 बजे
  • वापसी: मधुपुर से सुबह 2:50 बजे, गया दोपहर 12:00 बजे

4. पटना-मधुपुर डेली स्पेशल (03268/03267)

  • रूट: किउल-झाझा-जसीडीह
  • समय: पटना से रात 11:10 बजे, मधुपुर सुबह 8:35 बजे
  • वापसी: मधुपुर से सुबह 8:45 बजे, पटना शाम 6:30 बजे

5. रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल (08646/08645) – रविवार, मंगलवार, गुरुवार

  • रूट: बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-तिलैया-नवादा-किउल-सुलतानगंज
  • समय: रांची से रात 11:00 बजे, भागलपुर अगले दिन 12:05 बजे
  • वापसी: भागलपुर से दोपहर 1:10 बजे, रांची अगली सुबह 3:30 बजे
  • कोच: 9 स्लीपर + 3 जनरल

6. रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल (08610/08609) – शनिवार, सोमवार, बुधवार

  • रूट: बोकारो-धनबाद-चितरंजन-जसीडीह-किउल-सुलतानगंज
  • समय: रांची से रात 11:00 बजे, भागलपुर अगले दिन 1:00 बजे
  • वापसी: भागलपुर से दोपहर 1:45 बजे, रांची अगली सुबह 3:50 बजे
  • कोच: 9 स्लीपर + 3 जनरल

🚆 क्यों है ये खास:

हर साल सावन महीने में लाखों कांवड़िया जल लेकर बाबा धाम देवघर पहुंचते हैं। ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। इन स्पेशल ट्रेनों से श्रद्धालुओं को सीधी और सुलभ यात्रा की सुविधा मिलेगी। अधिकांश ट्रेनें सभी छोटे-बड़े स्टेशनों और हाल्ट्स पर रुकेंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के यात्री भी लाभान्वित हो सकें।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश का फ्री बिजली मास्टरस्ट्रोक: हर महीने 125 यूनिट मुफ्त, 1.67 करोड़ परिवारों को सीधी राहत | गया: पुलिस गाड़ी में आगजनी और मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 12 नामजद और 20 अज्ञात पर केस | गया: भूमाफिया से साठगांठ के आरोप में गुरारू थानाध्यक्ष निलंबित, सीआरपीएफ जवान की शिकायत बनी आधार | गया के वजीरगंज में करंट लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत, ससुराल आया था छुट्टी पर | प्रधानमंत्री 18 जुलाई को देंगे दो नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, गया व डीडीयू समेत कई स्टेशनों पर होगा ठहराव | श्रावणी मेला 2025: रेलवे ने दी बड़ी सौगात, गया-पटना-रांची सहित कई शहरों से बाबा धाम के लिए चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग | पटना हाईकोर्ट वकील हत्याकांड: बेटी के प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश, 1.5 लाख में दी सुपारी | बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा – लापरवाही पर उठे सवाल | बेलागंज के कोटेश्वर नाथ धाम में श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ, मंत्री नीरज बबलू ने की पूजा-अर्चना | साथ पढ़े, साथ बढ़े… अब साथ छूटी सांसें: बाबाधाम से लौटते वक्त हादसे में चार दोस्तों की मौत |