क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

खेल मैदान में बन रहे पंचायत सरकार भवन का विरोध में अतरी विधायक अजय यादव ने दिया एकदिवसीय धरना

Join Our WhatsApp Group

Join Now

स्थानीय बच्चों और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जरूरी है यह मैदान, विधायक बोले – प्रशासन जनभावनाओं को कर रहा नजरअंदाज

अतरी: सीढ़ पंचायत के खेल मैदान में बन रहे पंचायत सरकार भवन के विरोध में मंगलवार को अतरी विधानसभा के विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने एकदिवसीय धरना देकर जिला प्रशासन के निर्णय के खिलाफ आवाज बुलंद की।

धरना स्थल पर मौजूद विधायक ने कहा कि यह मैदान न सिर्फ स्थानीय बच्चों के खेलकूद का प्रमुख केंद्र है, बल्कि यह सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों का भी वर्षों से अभिन्न हिस्सा रहा है। उन्होंने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “इस खेल मैदान से सैकड़ों बच्चे हर सुबह दौड़ते हैं, खेलते हैं। गांव की कई सांस्कृतिक गतिविधियां, उत्सव, और यहां तक कि राजनीतिक सभाएं भी इसी मैदान में होती रही हैं।”

विधायक अजय यादव ने जानकारी दी कि खेल मैदान छोड़कर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए वैकल्पिक स्थान देने की मांग वे पहले भी कई बार कर चुके हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को दिशा की बैठकों में सुझाव दिया था और वहां मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी इस मांग का समर्थन किया था।

उन्होंने कहा कि डीएम के आश्वासन के बाद एक बार निर्माण कार्य रोका गया था, लेकिन अब प्रशासन पर किसी अदृश्य दबाव में फिर से उसी स्थान पर निर्माण शुरू करवा दिया गया है। “यह जनभावनाओं की उपेक्षा है,” विधायक ने कहा।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और युवा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विधायक की मांग का समर्थन किया और सरकार से खेल मैदान को सुरक्षित रखने की अपील की।

स्थानीय लोगों की भी आवाज
धरना में शामिल सीढ़ पंचायत के कई ग्रामीणों ने कहा कि यह मैदान बच्चों की एकमात्र सुरक्षित खेलस्थली है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि पंचायत सरकार भवन किसी वैकल्पिक स्थान पर बनाया जाए ताकि बच्चों का भविष्य और सांस्कृतिक विरासत सुरक्षित रह सके। अब सवाल यह उठता है कि जब जनप्रतिनिधि, आम नागरिक और यहां तक कि दिशा की बैठक में सभी दलों के नेता इस मैदान को सुरक्षित रखने की बात कर चुके हैं, तो आखिर किसके दबाव में प्रशासन दोबारा निर्माण कार्य शुरू करा रहा है?

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |