क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

हाईवा की टक्कर से नगर निगम के जमादार की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने हाईवा में लगाई आग, सड़क जाम

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड़ बाईपास पर रविवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में गया नगर निगम के एक कर्मचारी की मौत हो गई। तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उनकी मौके पर ही जान चली गई। मृतक की पहचान माड़नपुर देवी स्थान मोहल्ला निवासी प्रकाश दास (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नगर निगम में जमादार के पद पर कार्यरत थे। हाल ही में उनकी पोस्टिंग वार्ड संख्या 46 में की गई थी। रविवार को ड्यूटी खत्म कर वे अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया।

मौत की खबर से भड़का गुस्सा, ट्रक में लगाई आग

20250615 1901183959643876838665319 हाईवा की टक्कर से नगर निगम के जमादार की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने हाईवा में लगाई आग, सड़क जाम

प्रकाश दास की मौत की खबर जैसे ही इलाके में फैली, स्थानीय लोग उग्र हो उठे। लोगों ने घुघरीटांड़ बाईपास को पूरी तरह से जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ ने टक्कर मारने वाले हाईवा को आग के हवाले कर दिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ट्रक जलकर पूरी तरह खाक हो गया। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

image editor output image74792755 17499944404595278116262007965770 हाईवा की टक्कर से नगर निगम के जमादार की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने हाईवा में लगाई आग, सड़क जाम

घटना की सूचना पाकर विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

नो एंट्री नियमों की लगातार हो रही अनदेखी, सड़क बनी मौत का रास्ता

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा किसी एक दिन की लापरवाही का नतीजा नहीं है। गया-बोधगया रिवर साइड रोड, जो कि घनी आबादी से होकर गुजरती है, अब तक कई लोगों की जान ले चुकी है। अधिवक्ता और स्थानीय नागरिक उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस सड़क पर दिन में नो एंट्री लागू रहती है, लेकिन बालू लदे ट्रक और हाईवा बिना रोकटोक यहां से गुजरते रहते हैं।

“जनवरी से अब तक आठ जानें इसी सड़क पर जा चुकी हैं। ट्रैफिक पुलिस, खनन विभाग और जिला प्रशासन—किसी की कोई सक्रियता नहीं दिखती,” उन्होंने कहा।

मृतक के घर में पसरा मातम

इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रकाश दास परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। घटना के बाद मोहल्ले में मातम पसरा है। स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल

घटना ने एक बार फिर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और भारी वाहनों की मनमानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोहराए न जा सकें।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |