क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

बौद्ध मठ की आड़ में भड़की हिंसा: बेलागंज में दो पक्षों की झड़प, 7 गिरफ्तार

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के कुरीसराय गांव में सोमवार देर शाम दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में चार एक पक्ष से और तीन दूसरे पक्ष से शामिल हैं। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक यह विवाद सोमवार को क्रिकेट खेलने के दौरान दो युवकों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ। हालांकि बाद में इसे बौद्ध मठ की निर्माणाधीन दीवार से जोड़ते हुए अफवाह फैलाई गई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। देखते ही देखते गांव में तनाव का माहौल बन गया और रात तक दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।

इस झड़प में तीन युवक घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, सशस्त्र बल और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

प्रशासन ने किया रात्रि कैम्प, बनी विशेष जांच टीम

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आनंद कुमार ने तत्काल एक्शन लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनवर जावेद अंसारी और सदर अनुमंडल पदाधिकारी किसलय श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की और विस्तृत जानकारी इकट्ठा की।

पूछताछ में सामने आया कि यह विवाद मूल रूप से दो युवकों के बीच खेल के दौरान हुई बहस से शुरू हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर बेलागंज थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी क्रमशः कांड संख्या 347/25 और 348/25 दर्ज की है। इन मामलों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं।

गिरफ्तार किए गए लोगों की सूची
पुलिस ने इस मामले में जिन सात लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम निम्नलिखित हैं:

पहला पक्ष: जयशंकर कुमार, रवि शंकर कुमार, उमेश कुमार उर्फ भूतुष

दूसरा पक्ष: फैयाज खान, सद्दाम खान, अयाज खान, शेरु खानपुर


एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अन्य संदिग्धों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |