क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

बोधगया-मोहनपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत

Join Our WhatsApp Group

Join Now

बोधगया-मोहनपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुलाही मोड़ के पास अपाचे बाइक और टेंपो के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार तीनों लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।

मृतकों की पहचान खरडिह पंचायत निवासी निखिल कुमार (20), रीकू देवी (36) और तारा देवी (60) के रूप में हुई है। निखिल बुधवार सुबह अपनी चाची और दादी को इलाज के लिए बोधगया लेकर गया था। वापसी के दौरान यह हादसा हो गया। परिजनों का कहना है कि लौटते वक्त निखिल ने करीब 45 मिनट पहले घर फोन कर बताया था कि वह गांव आ रहा है, लेकिन अब कभी नहीं लौटेगा, यह किसी ने नहीं सोचा था।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया। स्थानीय प्रशासन के समझाने पर जाम हटाया गया। मोहनपुर थाना पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है जबकि चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मुखिया शारदा देवी ने पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और प्रशासन से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। अंचलाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को सभी मृतकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ की राशि दी जाएगी। हालांकि अब तक परिजनों की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |