क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

बेलागंज के पड़रिया गांव में प्रतिबंधित मांस मिलने से तनाव, प्रशासन ने मौके पर पहुंच संभाली स्थिति

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया: जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया गांव में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब गांव के बधार में स्थित एक कुंए में भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस फेंका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में दो समुदायों के बीच तनाव गहराने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

ग्रामीणों के अनुसार, गांव के पूर्वी छोर पर पटवन के लिए बने एक पुराने कुंए से दुर्गंध आने पर आसपास के लोग वहां जुटने लगे। जब लोगों ने कुंए में झांककर देखा तो उसमें प्रतिबंधित मांस फेंका गया था। यह खबर तेजी से फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए।

सूचना मिलते ही बेलागंज के विधि व्यवस्था डीएसपी रविप्रकाश सिंह, बीडीओ डॉ. राघवेंद्र कुमार शर्मा और बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्परता से कार्रवाई की। कुंए से प्रतिबंधित मांस को निकालकर मिट्टी खुदाई कर सुरक्षित तरीके से गड्ढे में दफनाया गया।

प्रशासन ने मौके पर मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि इस कृत्य में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कुंए के मालिक विंदा सिंह ने इस संबंध में बेलागंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से गांव में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस एहतियातन नजर बनाए हुए है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |