क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात अपराधी, नक्सली और अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया: जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। 10 जून को गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने तीन प्रमुख अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों में कुख्यात अपराधी अजय कुमार उर्फ सल्लु यादव, वांछित नक्सली रामाशीष कुमार उर्फ आशीष टाइगर और अवैध स्प्रीट तस्कर रोहित कुमार शामिल हैं।

कुख्यात अपराधी सल्लु यादव की दबिश के बीच गिरफ्तारी

एसपी सिटी रामानंद कौशल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार चल रहे कुख्यात अपराधी अजय कुमार उर्फ सल्लु यादव बिहरगाई गाँव के पास मौजूद है। इसके बाद एसएसपी के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें आमस थाना अध्यक्ष और एसटीएफ अधिकारी शामिल थे। टीम ने बिहरगाई के पास घेराबंदी कर सल्लु यादव को पकड़ लिया।

सल्लु यादव पर आमस थाना के मोटरसाइकिल छीनने के मामले सहित लूटपाट, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पिछले साल भी उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस अभी भी इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

अवैध स्प्रीट तस्कर रोहित कुमार गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

img 20250610 wa00173270126624036961987 गया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात अपराधी, नक्सली और अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

10 जून को पुलिस ने रोहित कुमार को 440 लीटर अवैध स्प्रीट के साथ गिरफ्तार किया। रोहित की कार से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आमस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम ने सावकला टोल प्लाजा के पास कार को रोकने का प्रयास किया।

पुलिस को देखकर आरोपी कार लेकर भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में रोहित ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ अवैध शराब की तस्करी करता है। उसके खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

वांछित नक्सली रामाशीष कुमार उर्फ आशीष टाइगर की गिरफ्तारी

गया पुलिस ने रामाशीष कुमार उर्फ आशीष टाइगर को भी आमस थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह उक्त क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस टीम के पहुंचने पर वह भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया।

आशीष टाइगर पर जातिसूचक गाली-गलौज, मारपीट, रंगदारी, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। वह कई दिनों से फरार था। पुलिस अभी भी उसके साथ जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |