क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

बिक्रमगंज में PM मोदी की जनसभा होगी ऐतिहासिक, औरंगाबाद से पहुंचेंगे 50,000 कार्यकर्ता: लोजपा रामविलास

Join Our WhatsApp Group

Join Now

औरंगाबाद (बिहार)। आगामी 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा को लेकर लोजपा (रामविलास) ने तैयारी तेज कर दी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को औरंगाबाद शहर के सर्किट हाउस सभागार में पार्टी ने प्रेस वार्ता आयोजित की।

प्रेस वार्ता की अध्यक्षता लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने की, जबकि पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रंजन सिंह मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जिले से 50,000 कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक स्वरूप देंगे।

48,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

प्रवक्ता रंजन सिंह ने जानकारी दी कि बिक्रमगंज की इस सभा में प्रधानमंत्री मोदी बिहार को कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 48,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण शामिल है। विशेष रूप से नवीनगर स्थित 2400 मेगावाट की पावर प्लांट परियोजना भी इसका हिस्सा होगी, जिससे मगध और शाहाबाद क्षेत्र को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को सभा में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं। यह जनसभा सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बिहार के विकास की नई शुरुआत का प्रतीक बनेगी।

8 जून को आरा में नव संकल्प महासभा

प्रवक्ता ने आगे बताया कि 8 जून को भोजपुर के आरा स्थित रमना मैदान में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अगुवाई में नव संकल्प महासभा आयोजित होगी। यह सभा पार्टी के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन के तहत आगामी विधानसभा चुनावों का शंखनाद होगी।

उन्होंने कहा कि इस महासभा में भी औरंगाबाद जिले से 50,000 समर्थक भाग लेंगे। यह सिर्फ दावा नहीं, बल्कि जमीनी सच्चाई है जो दोनों कार्यक्रमों में साफ नजर आएगी।

विकास और कानून व्यवस्था पर जोर

रंजन सिंह ने कहा कि एनडीए के शासन में बिहार ने कई क्षेत्रों में प्रगति की है। अब राज्य में 23 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं और 18 नए कॉलेजों पर कार्य चल रहा है। अपराध और पलायन की पहचान वाले बिहार को अब विकास और सुरक्षा का मॉडल माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब रात में लोग घर से निकलने से डरते थे, अब स्थितियां पूरी तरह बदल चुकी हैं।

प्रमुख उपस्थित नेता: इस

कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता सह संसदीय बोर्ड की प्रदेश महासचिव कुमारी सोनम, महिला सेल की प्रदेश सचिव अंशु कुमारी, महिला नेत्री कुसुम पासवान, डॉ. रामविलास पासवान, राकी राज और लेबर सेल के जिलाध्यक्ष रंधीर पासवान मौजूद रहे।


I

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |