क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

2014 में बम से उड़ाया था ब्लॉक ऑफिस, अब 11 साल बाद पकड़ा गया कुख्यात नक्सली

Join Our WhatsApp Group

Join Now

औरंगाबाद (बिहार): जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निमीडीह गांव निवासी हार्डकोर नक्सली शिवकुमार सिंह भोक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वही नक्सली है जो वर्ष 2014 में मदनपुर प्रखंड कार्यालय और पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय पर बम विस्फोट कर हमला करने वाले हथियारबंद दस्ते का हिस्सा था। वह बीते 11 वर्षों से फरार चल रहा था।

एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

मदनपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ टू अमित कुमार ने जानकारी दी कि यह गिरफ्तारी एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत की गई है। एसटीएफ और मदनपुर थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर बुधवार को शिवकुमार को उसके गांव से गिरफ्तार किया।

2014 में नक्सलियों ने उड़ाया था ब्लॉक और इंस्पेक्टर ऑफिस

प्रेस वार्ता में बताया गया कि साल 2014 में मदनपुर प्रखंड कार्यालय और पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय पर हथियारबंद नक्सलियों ने हमला कर दोनों भवनों को आग के हवाले कर दिया था और बम से उड़ा दिया था। इस हमले में शिवकुमार सिंह भोक्ता सक्रिय रूप से शामिल था। घटना का वीडियो फुटेज सामने आने के बाद उसकी पहचान हुई थी, लेकिन तब से वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।

11 वर्षों की तलाश के बाद दबोचा गया नक्सली

बुधवार को इनपुट मिला कि शिवकुमार अपने गांव आया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, तलाशी के दौरान उसके पास से कोई हथियार या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है।

5 नक्सली मामले दर्ज, सभी में था फरार

एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि शिवकुमार सिंह भोक्ता के खिलाफ 17 सीएलए और आर्म्स एक्ट के तहत मदनपुर थाना में पांच मामले दर्ज हैं। ये केस क्रमश: कांड संख्या 133/14, 134/14, 135/14, 137/14 और 138/14 के रूप में दर्ज हैं। सभी में वह वांछित था। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |