क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया: बकरी फार्म की ज़मीन पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग, 5 कुख्यात गिरफ्तार

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित एसएस कॉलोनी में बकरी फार्म की 6 एकड़ ज़मीन पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच शुक्रवार शाम हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ सुनील कुमार पांडे ने इस घटना की पुष्टि की है।

क्या है मामला?

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एसएस कॉलोनी में स्थित एक बकरी फार्म की जमीन को लेकर दो भूमाफिया गुटों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की शाम दोनों गुट आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर गोलियां चलाने लगे। फायरिंग के दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटनास्थल से पुलिस ने 8mm KF लिखे कुल 5 खोखे बरामद किए हैं। इनमें 4 खोखे बकरी फार्म परिसर में बने कमरे के सामने से और 1 खोखा दक्षिणी बाउंड्री के बाहर से मिला है। पुलिस ने मौके से अपराधियों के 6 मोबाइल फोन, ₹24,500 नकद और एक चार चक्का वाहन जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपी और उनके रिकॉर्ड

पुलिस ने इस मामले में अब तक जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  1. कमरान, पिता- मो. अमानुल्ला, पंचायत अखाड़ा मोर्या घाट, कोतवाली
  2. श्रवण चौधरी, पिता- आनंद चौधरी, भदेजा
  3. दीपु मालाकार, पिता- गणेश मालाकार, भदेजा देवी स्थान
  4. रंजीत चौधरी, पिता- रतन चौधरी, भदेजा
  5. प्रकाश पासवान, पिता- विजय पासवान, भदेजी

गिरफ्तार आरोपियों में से श्रवण चौधरी पर पिछले वर्ष तक 10 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। अन्य आरोपियों के विरुद्ध भी कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

एफआईआर व कानूनी कार्रवाई

मुफस्सिल थाना में इस मामले को लेकर कांड संख्या 457/25 दर्ज की गई है। इसमें भारतीय दंड संहिता की नई धाराएं — धारा 190, 191(2), 191(3), 109, 125, 122(1), 122(2), 111(3), 111(4) BNS और आर्म्स एक्ट के प्रावधान शामिल किए गए हैं।

एफआईआर में कुल 20 नामजद और 20-25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |