क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

औरंगाबाद में शिक्षा न्याय संवाद: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेताओं का आह्वान, उपेंद्र कुशवाहा ने की सोफिया कुरैशी की प्रशंसा

Join Our WhatsApp Group

Join Now

औरंगाबाद। युवाओं के अधिकार, शिक्षा और रोजगार को लेकर यूथ कांग्रेस द्वारा गुरुवार को औरंगाबाद में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं विधायक कुंवर सिंह निषाद, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।

पूर्व मंत्री कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि राहुल गांधी छात्रों के हक और संविधानिक अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कर्पूरी कल्याण छात्रावास में आयोजित होना था, लेकिन प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण स्थान बदलना पड़ा। बावजूद इसके, छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।

शिक्षा व्यवस्था पर तीखा प्रहार

नेताओं ने कहा कि बिहार में शिक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है। सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। अधिकांश स्कूलों में कंप्यूटर, डिजिटल लाइब्रेरी, स्थाई शिक्षक और नियमित कक्षाएं नहीं हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे संभव होगी?

कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि केजी से पीजी तक की शिक्षा पूरी तरह निशुल्क की जाए, जैसा कि राइट टू एजुकेशन कानून का मूल उद्देश्य था। उन्होंने बताया कि बिहार की छात्राओं पर 2135 करोड़ रुपये का शिक्षा ऋण बकाया है और नौकरी नहीं मिलने पर उनसे ऋण की वसूली की जा रही है।

नौकरी और भागीदारी पर ज़ोर

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं से शिक्षा, रोजगार और सामाजिक भागीदारी के मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। नेताओं ने कहा कि आरक्षण की 50% सीमा को हटाकर दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को उनकी जनसंख्या के अनुपात में शिक्षा और रोजगार में प्रतिनिधित्व दिया जाए। अनुच्छेद 15(5) को लागू कर निजी क्षेत्र में भी आरक्षण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही, सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्लेसमेंट सेल की स्थापना, शैक्षणिक कैलेंडर का सख्त पालन और समय पर डिग्री सुनिश्चित करने की मांग की गई।

प्रेस वार्ता में सरकार पर हमला

कार्यक्रम के बाद अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने केंद्र और राज्य सरकारों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था रसातल में जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि SC/ST फंड के 8800 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई है। उन्होंने कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रही है और आम जनता को रोजगार नहीं मिल रहा।

राहुल गांधी को रोकने की कोशिश डर का संकेत

योगेंद्र साव ने कहा कि दरभंगा में राहुल गांधी को छात्रों से संवाद नहीं करने दिया गया, जो यह दर्शाता है कि सरकार उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि छात्रों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और समाधान के लिए दबाव बनाया जाएगा।

उपेंद्र कुशवाहा ने किया सोफिया कुरैशी के समर्थन में बयान, कहा – गर्व है देश की बेटी पर

गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा भी औरंगाबाद पहुंचे। उन्होंने एमपी के मंत्री विजय शाह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की वीरांगना लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सोफिया देश की शान हैं और ऐसे बयान देने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

कुशवाहा ने जातीय जनगणना को लेकर भी कांग्रेस और राजद पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तब ये पार्टियां सत्ता में थीं, फिर उस समय जातीय जनगणना क्यों नहीं हुई? अब जब एनडीए सरकार इसे लागू कर रही है, तो विपक्ष क्रेडिट लेने की होड़ में है।

एनडीए सरकार बनाएगी: उपेंद्र कुशवाहा

उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा और सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि घटक दलों में सीटों का बंटवारा एनडीए तय करेगा।

कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

औरंगाबाद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत किया। उन्होंने बताया कि उनका औरंगाबाद दौरा किसी राजनीतिक कार्यक्रम के लिए नहीं बल्कि एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए है। हालांकि, इस दौरान पार्टी नेताओं से संगठन और चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |