क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

औरंगाबाद में शिक्षा न्याय संवाद: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेताओं का आह्वान, उपेंद्र कुशवाहा ने की सोफिया कुरैशी की प्रशंसा

Join Our WhatsApp Group

Join Now

औरंगाबाद : औरंगाबाद में गुरुवार को यूथ कांग्रेस के तत्वावधान में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व विधायक कुंवर सिंह निषाद और झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू ने छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। कार्यक्रम में औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे। दूसरी ओर, पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने औरंगाबाद पहुंचकर भारतीय सेना की जांबाज बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी की प्रशंसा की और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।

शिक्षा न्याय संवाद: छात्रों के हक की लड़ाई

कर्मा भगवान गांव में नाट्य कला मंच के समीप आयोजित शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में कुंवर सिंह निषाद ने छात्रों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कर्पूरी कल्याण छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी गई, जिसके बाद दूसरी जगह पर आयोजन किया गया। योगेंद्र साहू ने डॉ. भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास और अनुग्रह नारायण छात्रावास में जाकर छात्रों से शिक्षा, नौकरी और सामाजिक भागीदारी पर बातचीत की।

कांग्रेस नेताओं ने बिहार की डबल इंजन सरकार पर और युवा विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 50% आरक्षण की सीमा हटाकर दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को उनकी जनसंख्या के अनुपात में शिक्षा और नौकरियों में हिस्सेदारी दी जानी चाहिए। अनुच्छेद 15(5) को लागू कर निजी संस्थानों और नौकरियों में आरक्षण सुनिश्चित करने की मांग भी उठाई गई। नेताओं ने एससी-एसटी फंड के 8800 करोड़ रुपये के कथित दुरुपयोग पर सवाल उठाते हुए इसे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर खर्च करने की मांग की।

शिक्षा व्यवस्था पर सवाल

कांग्रेस नेताओं ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 80% सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर नहीं हैं, जिससे आधुनिक शिक्षा असंभव है। प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालयों में स्थायी शिक्षक, डिजिटल लाइब्रेरी और नियमित कक्षाओं की कमी को भी रेखांकित किया। नेताओं ने केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा और रिक्त 4.63 लाख सरकारी पदों पर तत्काल भर्ती की मांग की। साथ ही, विश्वविद्यालयों में सख्त शैक्षणिक कैलेंडर, समय पर डिग्री पूरी करने और प्रत्येक कॉलेज में प्लेसमेंट सेल की स्थापना का आह्वान किया।

प्रेस वार्ता में सरकार पर हमला

दानी बिगहा के अतिथि गृह सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। योगेंद्र साहू ने कहा कि दरभंगा में राहुल गांधी को शिक्षा न्याय संवाद के लिए रोका गया, जो सरकार की हताशा और उनकी लोकप्रियता से डर को दर्शाता है। कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि राहुल गांधी छात्रों और युवाओं के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि बिहार में डबल इंजन सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। आनंद शंकर सिंह ने जातिगत जनगणना को विपक्ष की मांग का परिणाम बताया और कहा कि इसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाना है।

उपेंद्र कुशवाहा का दौरा: सोफिया कुरैशी पर गर्व

इसी दिन, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा औरंगाबाद पहुंचे और एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की और कर्नल सोफिया कुरैशी को देश की बेटी बताते हुए उनकी प्रशंसा की। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा सोफिया के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की।

कुशवाहा ने राहुल गांधी को दरभंगा में रोके जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन यह अनुमति से संबंधित हो सकता है। उन्होंने जातिगत जनगणना को अपनी पुरानी मांग बताया और कांग्रेस-राजद पर क्रेडिट लेने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में मजबूती से लड़ेगी और सरकार बनाएगी।

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

उपेंद्र कुशवाहा के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान विकास कुशवाहा, अरुण मेहता, बसंत मेहता, रामकुमार वर्मा, गुड्डू कुशवाहा, नीतीश कुमार, बलवंत कुशवाहा, पप्पू पांडेय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |